छत्तीसगढ़ के 28 जिलों में बिजली गिरने का अलर्ट: 5 संभागों में 4-5 दिन बरसात, फिर लुढ़केगा पारा; अंबिकापुर में कल दिनभर बरसा पानी
रायपुर/ छत्तीसगढ़ के पांचों संभाग के जिलों में अगले चार से पांच दिन बादल-बारिश के हालात बने रहेंगे। कहीं-कहीं पर गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। वहीं अगले 2 दिन 28 जिलों में बिजली गिरने की भी चेतावनी है। दाना तूफान कमजोर होकर खत्म हो गया है, लेकिन समुद्र से आ रही नमी के कारण ऐसे हालात बन रहे हैं।
मौसम विज्ञानियों के मुताबिक अगले चार से पांच दिन नमी और बादल के कारण रात के तापमान में कमी आने की संभावना नहीं है। मौसम साफ होने के बाद उत्तर-पूर्वी हवा का प्रभाव बढ़ने पर न्यूनतम तापमान में कमी आएगी। इससे ठंड में बढ़ोतरी होगी। वहीं रविवार को अंबिकापुर सहित कई इलाकों में दिनभर बारिश हुई।
About The Author
