राष्ट्रपति का छत्तीसगढ़ दौरा : 25- 26 अक्टूबर को आएंगी रायपुर, कई कार्यक्रमों में करेंगी शिरकत

0

रायपुर। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आएंगी। राष्ट्रपति मुर्मू 25 और 26 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगी। उनके दौरे को लेकर प्रशासनिक अफसर हाईअलर्ट हो गए है। वहीं इस दौरान रायपुर और दुर्ग, IG अमरेश सुरक्षा की कमान संभालेंगे एक हजार से अधिक जवान सुरक्षा में तैनात रहेंगे। राष्ट्रपति मुर्मू दौरे के दौरान आधा दर्जन से अधिक कार्यक्रमों में शामिल होगी।

राष्ट्रपति मुर्मू की सुरक्षा को लेकर प्रशासनिक अफसर अलर्ट मोड पर आ गए हैं। इस दौरान रायपुर रेंज IG अमरेश मिश्रा राष्ट्रपति मुर्मू की सुरक्षा कमान संभालेंगे दूसरे जिलों के अफसरों और बल को रायपुर बुलाया गया है। राष्ट्रपति सुरक्षा के लिए 8 DIG और करीब 10 एसपी रैंक के अफसर तैनात होंगे। एडिशनल SP सहित DSP रैंक के दो दर्जन से अधिक अफसर राष्ट्रपति की सुरक्षा करेंगे। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लगातार मॉकड्रिल किया जा रहा है।

25 अक्टूबर 2024 (पहला दिन)

सुबह 11 बजे राष्ट्रपति का रायपुर एयरपोर्ट पर आगमन।
सुबह 11:30 बजे रायपुर एम्स के दूसरे दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी।
दोपहर 1 बजे एम्स से रवाना होकर राजभवन पहुंचेंगी।
दोपहर 3 बजे NIT रायपुर के 14वें दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगी।
शाम 4:30 बजे नवा रायपुर स्थित पुरखौती मुक्तांगन में स्थानीय आदिवासियों से मुलाकात।
शाम 6 बजे राजभवन लौटेंगी और रात्रि विश्राम करेंगी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed