एवीएम न्यू सैनिक स्कूल में “कलाम विद इन मी” कार्यक्रम की तैयारी जोरों पर
आधारशिला विद्या मंदिर न्यू सैनिक स्कूल देश के भूतपूर्व राष्ट्रपति एवं महान वैज्ञानिक डॉ.ए.पी.जे.अब्दुल कलाम की स्मृति में अपने दो दिवसीय सिग्नेचर प्रोग्राम “कलाम विद इन मी” का आयोजन दिनांक 25 व 26 अक्टूबर को करने जा रहा है जिसकी तैयारियां जोरों-शोरों के साथ शुरू हो चुकी है साथ ही इसमें छात्रों और शिक्षकों का उत्साह भी देखते ही बनता है। कार्यक्रम की तैयारी अपनी पूर्णता की ओर है वहीं छात्र भी अपनी प्रतियोगिताओं की तैयारियों को लेकर उत्साहित हैंl उनका यह उत्साह पूरे माहौल में इंन्द्रधनुषी रंगो की तरह फैल रहा है। जो कि समस्त वातावरण में एक नवीन ऊर्जा तथा उत्साह को संचारित कर रहा है। इस दो दिवसीय कार्यक्रम में शहर निजी, शासकीय व अर्धशासकीय स्कूलों को आमंत्रित किया गया है जिसमें जैन इंटरनेशनल स्कूल, केपीएस, रेलवे स्कूल, सेंट विसलेंट पैलोटी,लोयला,जे.के.नेशनल एलसीआईटी,मॉडर्न एजुकेशन जैसे शहर के अन्य लगभग 15 स्कूलों से छात्र इस कार्यक्रम में प्रतिभागिता के लिए रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं एवं अपने भीतर छुपे विभिन्न कलाओं का प्रदर्शन करने हेतु उत्सुक हैंl इन दो दिनों मे छात्रों के लिए विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया है जैसे- नृत्यांजली,गीतांजली, चित्रकला, विडियों मेकिंग, ,साइंस मॉडल एक्जीविशन ,क्वीज,वाद -विवाद,आशु भाषण,बीट द हर्डल, इत्यादि। यह कार्यक्रम छात्रो की प्रतिभा को निखारने के लिए एक उत्तम मंच है तथा उनके मनोबल एवं आत्मविश्वास को भी बढ़ाता हैं।इस भव्य कार्यक्रम की संपूर्ण तैयारी विद्यालय के चेयरमैन डॉ.अजय श्रीवास्तव, डायरेक्टर एस.के.जनास्वामी व प्राचार्या जी.आर मधुलिका के मार्गदर्शन पर संपन्न किया जा रहा है। सभी स्कूल के शिक्षकों एवं अभिभावकों से अनुरोध है कि इस प्रतियोगिता मे भाग ले रहे छात्रों में एक नई ऊर्जा का संचार करने हेतु उनका उत्साहवर्धन करें तथा कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें।