गुरूवार 24 अक्टूबर 2024: जानिए आपके लिए कैसा रहेगा आज का दिन
मेष- राजकीय कार्यो में खर्च होगा. व्यापार में लाभ की प्राप्ति होगी. मानसिक शांति बनी रहेगी. शुभ समाचार प्राप्त होने का योग है.
वृषभ- पारिवारिक सहयोग से महत्वपूर्ण कार्य सफल होगा. व्यापार व्यवसाय अच्छा रहेगा. स्त्री जाति की सलाह से सुख और सफलता प्राप्त होने का योग है.
मिथुन- अनुकूल वातावरण में काम करने का अवसर प्राप्त होगा. भौतिक सुख एवं मनोरंजन होगा. लाभदायक समाचार मिलेगा. मानसिक प्रसन्नता रहेगी.
कर्क- आर्थिक एवं व्यापारिक गतिविधियों का विस्तार होगा. पारिवारिक वातावरण सुखद रहेगा. लाभदायक अवसरों की प्राप्ति होगी.
सिंह- शुभ समाचार से खुशी होगी. मनोरंजन का लाभ मिलेगा. मानसिक प्रसन्नता में वृद्धि होगी. मित्रता लाभदायक उपयोगी और सुखद रहेगी.
कन्या- राजकीय कार्यो में सफलता मिलेगी. आय के साधनों में वृद्धि होगी. सम्मान प्राप्ति का योग है. आशा से अधिक उपलब्धि रहेगी.
तुला- पारिवारिक वातावरण सुखद एवं प्रसन्नतादायक रहेगा. मान सम्मान में वृद्धि होगी. यश एवं कीर्ति प्राप्त होगी. शारीरिक पीड़ा संभाव्य है.
वृश्चिक- कृषि कार्यो में खर्च की योजना बनेगी. लाभ के अवसर प्राप्त होंगे. योजनाओं का क्रियान्यन होगा. प्रसन्नता बनी रहेगी. श्रम अधिक होगा.
धनु- राजकीय कार्यो में सफलता मिलेगी. साझेदारी के कार्यो में सावधानी रखें. मांगलिक कार्यो पर विचार विमर्श होगा. संयम रखें.
मकर- सामाजिक कार्य में रूचि रहेगी. परिश्रम के कार्यो में उचित परिणाम प्राप्त होंगे. यात्रा टालना आपके लिये हितकर रहेगा. पदोन्नति की चर्चा होगी.
कुम्भ- धन प्राप्ति के लिये प्रयास करना पड़ेगा. मानसिक श्रम अधिक होगा. यात्रा में उठाईगीरों से सावधानी बांछनीय. यश प्राप्त होगा.
मीन- धार्मिक कार्यो में रूचि एवं लगन रहेगी. विलासिता की वस्तुओंका संचय होगा. पुराने मित्र से अचानक मुलाकात होने से प्रसन्नता होगी.
व्यापार-भविष्य:-
कार्तिक कृष्ण अष्टमीं को पुनर्वसु नक्षत्र के प्रभाव से गु़ड़, खांड़, मोट, सरसों, अलसी, अरंडी, बिनौला, तेल, कपूर, के भाव में तेजी का रूख रहेगा. भाग्यांक 1441 है.
पंचांग:-
रा.मि. 02 संवत् 2081 कार्तिक कृष्ण अष्टमीं गुरूवासरे रात 6/9, पुनर्वसु नक्षत्रे दिन 11/38, सिद्ध योगे दिन 11/44, बालव करणे सू.उ. 6/23 सू.अ. 5/37, चन्द्रचार कर्क, शु.रा. 4,6,7,10,11,2 अ.रा. 5,8,9,12,1,3 शुभांक- 6,8,2.
आज जिनका जन्म दिन है, उनका आगामी वर्ष:-
वर्ष के प्रारंभ में शासन संबंधी कार्यो में व्यस्तता रहेगी. व्यर्थ के भागदौड़ से शारीरिक कष्ट होगा. शिक्षा में अरूचि व्यवधान आयेगा. वर्ष के मध्य में सामाजिक स्थिति में सुधार होगा. आय में वृद्धि होगी. राजनैतिक लाभ का योग है. वर्ष के अन्त में निर्धारित कार्यो में सफलता मिलेगी. कर्मचारियों के सहयोग से आंशिक लाभ होगा. मेष और वृश्चिक राशि के व्यक्तियोंको स्थान परिवर्तन का योग है. मित्रों से सहयोग प्राप्त होगा. वृष और तुला राशि के व्यक्तियों को पारिवारिक चिन्ता रहेगी. शिक्षा में व्यवधान आयेगा. कर्क राशि के व्यक्तियोंको रचनात्मक कार्योमें सफलता मिलेगी. धार्मिक कार्यो मेंव्यय होगा. सिंह राशि के व्यक्तियों को शिक्षा में अरूचि रहेगी. व्यवधान पैदा होगा. मिथुन और कन्या राशि के व्यक्तियों को शासन संबंधी कार्यो में व्यस्तता रहेगी. धनु और मीन राशि के व्यक्तियों के पूर्व निर्धारित कार्यो में सफलता मिलेगी. मकर और कंुभ राशि के व्यक्तियोंको सामाजिक कार्यो में योगदान देना पड़ेगा.
आज जन्म लिये बालक का फल:-
आज जन्म लिया बालक बुद्धिमान, विवेकी होगा. न्यायप्रिय रहेगा. अस्थिर स्वाभाव का रहने के कारण कल्पनाओं में सुखद अनुभूति करने वाला होगा. जलोत्पन्न वस्तुओं के व्यापार से लाभ कमायेगा. माता पिता का विशेष भक्त होगा.
गुरू ता. 24 सर्वार्थसिद्धि योग सूर्योदय से रातअंत तक, अमृतसिद्धि योग 11 बजकर 17 मिनिट दिन से रातअंत तक, अहोई अष्टमी, श्री राधाष्टमी, राधाकुंड स्नान, संयुक्त राष्ट्र संघ दिवस
Jinx Manga Hi there to all, for the reason that I am genuinely keen of reading this website’s post to be updated on a regular basis. It carries pleasant stuff.
Tech Learner I like the efforts you have put in this, regards for all the great content.