पुष्य नक्षत्र : धनतेरस से पहले गुरुवार को बाजार में जमकर बरसेगा धन
रायपुर। त्योहारी सीजन में नवरात्रि के बाद अब धनतेरस से पहले 24 अक्टूबर को पुष्य नक्षत्र पर बाजार में जमकर धन बरसेगा। इस बार पुष्य नक्षत्र गुरुवार को पड़ने के कारण इसका और ज्यादा महत्व है, इसलिए कारोबारियों को और ज्यादा कारोबार होने की संभावना है। यही नहीं, पुष्य नक्षत्र में दो दिनों तक शुभ मुहूर्त होने के कारण गुरुवार को दिनभर और शुक्रवार को एक बजे तक खरीदारी होगी। ऐसे में पुष्य नक्षत्र पर दो से ढाई हजार करोड़ के कारोबार का अनुमान है।
त्योहारी सीजन का सही मायने में प्रारंभ नवरात्रि से हो गया है। इसके बाद लगातार त्योहार हैं। धनतेरस से पहले पुष्य नक्षत्र में बाजार में बूम में रहेगा। पुष्य नक्षत्र में भी वाहन, कपड़ों, सोने-चांदी से लेकर हर तरह की खरीदी को शुभ माना जाता है। ग्राहक दिनभर राजधानी रायपुर के साथ प्रदेशभर के बाजारों में खरीदारी करने पहुंचेंगे।
About The Author

This blog has opened my eyes to new ideas and perspectives that I may not have considered before Thank you for broadening my horizons
Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycasino activities.