दादी की हत्या कर खून से शिवलिंग पर किया अभिषेक: दुर्ग में हाथ-पैर बांधकर त्रिशूल से मारा, लिखा-‘शिव यहीं हैं’; फिर खुदकुशी का किया प्रयास
दुर्ग/ छत्तीसगढ़ के दुर्ग में एक युवक ने शिव मंदिर में रखे त्रिशूल से अपनी दादी की हत्या कर दी। हत्या के बाद दादी के खून से शिवलिंग का अभिषेक किया। फिर वहां मंत्र लिखा और उसी त्रिशूल को अपने गले में मार लिया। मामला नंदनी थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक की पहचान ननकट्टी निवासी गुलशन बन गोस्वमी (35) के रूप में हुई है। गुलशन के माता-पिता रायपुर के रावण भाठा क्षेत्र में रहते हैं। वह दुर्ग में अपनी दादी रुक्मणि गोस्वामी (70) के साथ रहता था।
पुलिस ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। बताया जा हा है कि अंध विश्वास के चलते गुलशन ने ऐसा कदम उठाया है। फिलहाल आरोपी के होश आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।