यही स्थिति रही तो वह दिन दूर नहीं जब डॉ खूबचंद बघेल की प्रतिमा हाईवा के चका के नीचे होगी तिल्दा में

1
IMG-20200618-WA0019

भुवन वर्मा बिलासपुर 18 जून 2020

तिल्दा नेवरा । स्टेशन से खरोरा मार्ग पर किरना रायपुर तिराहा पर स्थित डॉ खूबचंद बघेल चौकी की दुदशा स्वता ही बयां करती है । आज पारिवारिक कार्य व मुझे तिल्दा आना हुआ, एक घंटा कुछ कार्य बस तिराहे पर ही रुकना पड़ा । इस दौरान मैंने देखा है मुख्यमार्ग पर बड़ी गाड़ियां लगातार आवा जाही होती रही । प्रायः 12 से 16 छक्के की गाड़ियां बघेल के चबूतरे पर चढ़कर ही आना जाना करती है । जो की दुखद बेहद दुखद है ।

यही स्थिति रही तो वह दिन दूर नहीं जब किसी हाईवा की चक्के की चपेट में डॉक्टर खूबचंद बघेल की प्रतिमा भी आ सकती है । तब शायद अंचल के जन मानस , नगर पालिका प्रशासक व कुर्मी समाज के मुखियागन जागेंगे । इस परिपेक्ष में अंचल के कुछ प्रबुद्ध जनों से चर्चा कर उस पर शीघ्र जीर्णोद्धार कर लगभग 5 फीट ऊंचाइ पर 19 जुलाई 2020 के पूर्व प्रतिमा स्थापित करने की विनम्र अपील के निवेदन किया गया ।

निवेदक
भुवन वर्मा
अस्मिता और स्वाभिमान
पत्रिका

एवम

अस्मितावेब पत्रिका,,,9827124304

About The Author

1 thought on “यही स्थिति रही तो वह दिन दूर नहीं जब डॉ खूबचंद बघेल की प्रतिमा हाईवा के चका के नीचे होगी तिल्दा में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed