कांग्रेस न्याय-यात्रा…मंच पर भिड़े समर्थक: शकुंतला की तस्वीर झंडे से ढका, कार्यकर्ताओं ने फाड़ा पोस्टर, बैज के साथ चले महंत-मरकाम, अनिता और छाया
रायपुर/ छत्तीसगढ़ कांग्रेस की न्याय यात्रा के दौरान कांग्रेस समर्थक आपस में भिड़ गए। बताया जा रहा है कि पूर्व विधायक शकुंतला साहू की तस्वीर झंडे से ढक दिया गया था, जिसे देखकर उनके समर्थक भड़क गए। मंच पर लगे पोस्टर को फाड़ दिया। भाजपा ने कहा कि कांग्रेस न्याय यात्रा निकालने का ढोंग कर रही है। कार्यकर्ता अपने ही नेताओं के बैनर-पोस्टर फाड़ रहे हैं।
वहीं यात्रा के चौथे दिन कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को मोहन मरकाम, अनीता योगेंद्र शर्मा, छाया वर्मा, चरणदास महंत, ज्योत्सना महंत सहित कांग्रेस के अन्य पदाधिकारियों का साथ मिला। कांग्रेस की न्याय यात्रा में किसी तरह का विवाद ना हो, इसलिए बड़े नेता एकजुट दिखे। बीजेपी पर हमलावर भी रहे।
About The Author
