शाबाश SP : बच्चों को ट्रेन से किडनैप कर, ट्रैफ़िकिंग के लिए उपयोग करने वाले गैंग का खुलासा…..मेरठ से अपहरण हुए बालक को मेरठ में ही बरामद करने में मिली सफलता

0
सक्ति/ डोमाडीह हसौद निवासी जगदीश केवट के द्वारा थाना हसौद में सूचना दी गयी कि उसका 16 वर्षीय छोटा बेटा अपने बड़े भाई जयश्री केंवट के साथ दिनांक 15/09/24 को उत्कल एक्सप्रेस से हरिद्वार जा रहे थे । रास्ते में मेरठ से चार अज्ञात व्यक्ति ट्रेन में चढ़े थे जो सकौती स्टेशन में गाड़ी धीमे होने से सूचक के नाबालिग छोटे बेटे को ज़बरदस्ती ट्रेन से उतारकर अपहरण कर अपने साथ ले गये। मामले में बड़े बेटे जयसिंग केवट का सोशल मीडिया में वीडियो वायरल हुआ था , जिस पर त्वरित संज्ञान लेते हुए पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज संजीव शुक्ला के निर्देशन पर पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा द्वारा जयश्री केवट के दूरभाष पर संपर्क कर स्वयं मामले का विवरण जाना, अब तक मेरठ में FIR ना होने बताये जाने पर, स्वासंग्यान लेते हुए त्वरित कार्यवाही कर तत्काल टीम गठित कर परिजनों के साथ मेरठ उत्तर प्रदेश रवाना किया गया , साथ ही घटना स्थल मेरठ क्षेत्र का होने पर भी गुम बालक के परिजनों को स्वयं थाना बुला कर धारा 137(2),3(5) भारतीय न्याय सहिता में zero FIR / *शून्य पे FIR कर पुलिस अधीक्षक द्वारा GRP Up के प्रभारी से दूरभाष के माध्यम से बात कर, zero fir जी आर पी ग़ाज़ियाबाद के मेल आईडी पे भेजा गया। जिस पर संज्ञान लेते हुए उनके द्वारा जीरो FIR पर से अपराध पंक्तिबद्ध किया गया। पुलिस अधीक्षक सक्ति गुम बालक को ढूँढने हेतु निरंतर sp मेरठ के संपर्क में रहे जिन्होंने पूरा सहयोग किया। सक्ति पुलिस की टीम घटना स्थल पहुँच कर मेरठ सिटी जीआरपी तथा स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा अपहृत तथा आरोपियों की पता साज़ी के लिए योजना बनायी गई । पतासाज़ी के क्रम में घटना स्थल के आस पास के लगभग 100 किलोमीटर के दायरे में सीसीटीवी फुटेज चेक किया गया , और घटना का प्रत्यक्षदर्शी जय श्री केवट को स्टेशन में आरोपियों, संदेहियों की पहचान हेतु सिविल ड्रेस में पुलिस टीम के साथ में रखा गया , जिसके द्वारा घटना में शामिल एक आरोपी रोहित सिंह की पहचान कर ली गई ,जिसको तत्काल घेरा बंदी कर पकड़ा गया ,अन्य आरोपी अंधेरे का फ़ायदा उठा कर भाग निकले। पकड़े गये आरोपी से कड़ाई से पूछताछ कर अन्य आरोपी गौरव सिंह ,सिद्धार्थ चौधरी एवं शिवम राणा को पृथक से घेरा बंदी करके पकड़ा गया तथा आरोपियों की निशान देही पर गौराला थाना पुलिस की मदद से ग्राम खेड़ीटप्पा मे आरोपी राहुल उर्फ मोनू के घर से अपहृत बालक को दिनांक-25/9/24 को बरामद कर लिया गया है। मामले में जीआरपी मेरठ सिटी में अपराध क्रमांक 48/24 दर्ज कर धारा-137(2),3(5),111,140(4),145,146 BNS के तहत आरोपियों रोहित सिंह,पिता -उपेन्द्र सिंह ,27 वर्ष , निवासी- मुबारिकपुर ,थाना -मवाना ,जिला-मेरठ उत्तरप्रदेश,गौरव सिंह पिता -नारायण सिंह, 28 वर्ष ,निवासी- गड़िना ,थाना -फलावदा ,जिला-मेरठ उत्तरप्रदेश, सिद्धार्थ चौधरी ,पिता -रवींद्र चौधरी ,29 वर्ष ,निवासी- मीरापुर खुर्द ,थाना -खतौली ,जिला- मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश, शिवम राणा पिता -सचिन्द्र ,25 वर्ष, निवासी -मीरापुर खुर्द ,थाना-खतौली, जिला-मुजफ्फरनगर,उत्तर प्रदेश,राहुल उर्फ मोनू,पिता-किरणवीर ,40वर्ष, निवासी-खेड़ीटप्पा, थाना-गौराला, जिला-मेरठ,उत्तर प्रदेश के विरुद्ध अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। इस कार्यवाही में संयुक्त टीम सक्ति पुलिस जिसमें ASI सुकुल सिंह, प्रधान आरक्षक संजय शर्मा आरक्षक लक्ष्मी नारायण पटेल थाना हसौद टीम के सभी सदस्यों उनकी मेहनत, लगन और कर्तव्य निष्ठा के लिए सम्मानित और पुरस्कृत किया जाएगा. 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *