भूपेश बोले-प्रशांत साहू को पीट-पीटकर मार डाला: कवर्धा BJP नेता हत्या आरोपी के अंतिम संस्कार में पहुंचे पूर्व CM; मां ने कहा-थाने में सबको पीटा
कबीरधाम/ छत्तीसगढ़ के कबीरधाम में BJP नेता हत्याकांड के आरोपी प्रशांत साहू (27) के शव का गुरुवार को अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान प्रशांत की मां चीख-चीख कर रो रही थीं। उन्होंने मौत के लिए पुलिस-प्रशासन को जिम्मेदार बताया और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। प्रशांत साहू की मां और भाई अंतिम संस्कार में शामिल हुए। बुधवार देर रात पोस्टमॉर्टम के बाद कवर्धा जिला अस्पताल से मृतक प्रशांत साहू का शव गृह गांव रवाना कर दिया गया था। वहीं अंतिम संस्कार में PCC चीफ दीपक बैज, पूर्व CM भूपेश बघेल सहित कांग्रेस विधायक मौजूद थे।
भूपेश बघेल ने कहा कि प्रशांत साहू को पीट-पीट कर मार दिया। उसकी माता जी के शरीर में भी चोट के निशान होने की बात पता चली है। पुलिस की प्रताड़ना के चलते वे चल नहीं पा रही हैं, खून की उल्टियां कर रही हैं।