अभिनेता सुशांत सिंह ने घर में लगा ली फाँसी , सदमें में बालीवुड

107

भुवन वर्मा बिलासपुर 14 जून 2020

सुशांत सिंह राजपूत नही रहे


मुंबई — बालीवुड ने आज अपना एक ओर सितारा एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को खो दिया। सुशांत ने बांद्रा स्थित अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस खबर के बाद न सिर्फ बॉलीवुड बल्कि हर सिनेमाप्रेमी सदमे में है वहीं आत्महत्या का कारण अज्ञात है पुलिस मामले की जाँच कर रही है।
गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत ने अपने करियर की शुरुआत छोटे पर्दे से की थी। जी टीवी के धारावाहिक “पवित्र रिश्ता” से सुशांत को घर-घर में जाने जाना लगा। फिर सीरियल में काम करने के दौरान ही उनको फिल्मों में काम मिल गया और छोटे पर्दे के बाद सुशांत बड़े पर्दे पर पहुँच गये। सुशांत की पहली फिल्म काई पो चे थी जो 2013 में रिलीज हुई. फिल्म को लोगों ने पसंद किया और खासकर सुशांत के अभिनय की काफी सराहना हुई , इसके बाद सुशांत ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने अमीर खान की फिल्म पीके में शानदार किरदार निभाया था।

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

About The Author

107 thoughts on “अभिनेता सुशांत सिंह ने घर में लगा ली फाँसी , सदमें में बालीवुड

  1. You can protect yourself and your stock nearby being heedful when buying medicine online. Some pharmacopoeia websites control legally and put forward convenience, privacy, bring in savings and safeguards for purchasing medicines. http://playbigbassrm.com/es/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed