छत्तीसगढ़ में सीमेंट सस्ता, 45 रुपए घटे दाम: बृजमोहन बोले- 50 रुपए बढ़ाने के विरोध का असर हुआ, अब पुरानी दर लागू हो
रायपुर/ छत्तीसगढ़ में सीमेंट कंपनियों ने 45 रुपए दाम घटा दिए। ये जानकारी सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने दी और कहा कि, छत्तीसगढ़ में सीमेंट कंपनियों ने 50 रुपए रेट बढ़ा दिए थे जिसके विरोध में मैंने मुख्यमंत्री, केंद्रीय वित्त मंत्री और प्रतिस्पर्धा आयोग को पत्र लिखा था। इसका असर भी हुआ है। दरअसल रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने 6 सितंबर को पत्र लिखा था। इसमें उन्होंने अपनी सरकार को घेरते हुए कहा था कि, जब मजदूरी नहीं बढ़ी तो इसके दाम क्यों बढ़ाए जा रहे। वहीं दाम बढ़ाने के खिलाफ कांग्रेस ने भी प्रदर्शन किया था।