कवर्धा में बवाल : युवक का शव मिलने के बाद लोगों ने एक ग्रामीण का घर फूंक डाला, एसपी को गांव में घुसने से रोका
कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में बड़ा बवाल मच गया है। जिले के लोहारीडीह गांव में एक परिवार को गांव वालों ने मिलकर जलाने की कोशिश की है। दरअसल एक युवक की लाश फंदे पर लटकी मिली, जिसके बाद ग्रामीणों ने एक परिवार पर युवक की हत्या के शक में दूसरे युवक के घर में आग लगा दी। सूचना मिलने पर पहुंचे एसपी अभिषेक पल्लव को बंधक बनाने की कोशिश ग्रामीणों ने की और धक्का मुक्की की है। अब गांव में भारी फोर्स तैनात कर दिया गया है। गांव के 40 लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है