दुर्ग-विशाखापट्टनम की दूरी 8 घंटे में पूरी होगी:बिलासपुर जोन को भगवा रंग की मिली दूसरी वंदे भारत ट्रेन, 15 सितंबर को पीएम दिखाएंगे हरी-झंडी
बिलासपुर/ छत्तीसगढ़ को 15 सितंबर को दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मिलने जा रही है। यह ट्रेन दुर्ग से विशाखापट्टनम तक 566 किमी की दूरी करीब 8 घंटे में तय करेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुर्ग से विशाखापट्टनम के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे।
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, इस वंदे भारत ट्रेन के संचालन की तैयारियां अंतिम चरण में है। ट्रेन की नई रेक मंगलवार देर रात दुर्ग रेलवे स्टेशन पहुंची। बुधवार को कोचिंग डिपो में रेक का परीक्षण किया गया। इसके बाद ट्रायल किया जाएगा।
डीआरएम ने हाल ही में दुर्ग स्टेशन का निरीक्षण कर बुनियादी तकनीकी व्यवस्थाओं की समीक्षा की और संबंधित दिशा-निर्देश दिए थे। बता दें कि, पिछले दिनों रेलवे बोर्ड ने देश के 7 जोन को वंदे भारत ट्रेन देने की घोषणा की थी। इनमें से एक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन भी शामिल है।
About The Author
