छत्तीसगढ़ से 4 राज्यों का रूट अब भी बंद: शिवनाथ का पानी बाजार-प्लांट में घुसा, राजनांदगांव में पेयजल सप्लाई ठप; 10 जिलों में यलो अलर्ट
रायपुर/ छत्तीसगढ़ में आज (बुधवार) भी कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने 10 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। अगले 24 घंटे में मुंगेली, बालोद, कबीरधाम, राजनांदगांव और खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में भारी बारिश की संभावना है। सुकमा, बीजापुर जिले में हालात बिगड़ रहे हैं। सुकमा में शबरी और बीजापुर में इंद्रावती व चिंतावागु नदी उफान पर है। हाईवे पर पानी भरने से दोनों शहरों से होते हुए छत्तीसगढ़ का महाराष्ट्र, ओडिशा, आंध्र और तेलंगाना से संपर्क दूसरे दिन भी कटा रहा।
वहीं रायपुर में मंगलवार को हुई बारिश से हालात बिगड़े हैं। निचले इलाकों में लोगों के बेडरूम तक में पानी भर गया। 24 घंटे में जिले में 118 मिमी बारिश हो चुकी है। हालांकि प्रदेश में आज से बारिश की गतिविधियां कम होने की संभावना है।