बिलासपुर में 465 नगर सैनिकों की होगी भर्ती:21 हजार अभ्यर्थियों ने किया आवेदन, 16 सितंबर से 1 अक्टूबर तक होगा फिजिकल टेस्ट
बिलासपुर/ छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक दशक बाद नगर सैनिकों के 465 पदों पर भर्ती होगी। नगर सैनिकों के 200 पद और महिला छात्रावासों में महिला नगर सैनिकों के 265 पद शामिल हैं। इसमें भाग लेने के लिए संभाग के 21 हजार युवाओं ने आवेदन किया है। जिले के भरनी परसदा स्थित अग्निशमन और एसडीआरएफ मैदान पर 16 सितंबर से 1 अक्टूबर तक भर्ती की प्रकिया पूरी होगी। जिसमें युवाओं को फिजिकल टेस्ट देना होगा। जिसमें युवा पहुंच सकते हैं।
रोज 1500 प्रतिभागी होंगे शामिल
अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएं के डीआईजी एसके ठाकुर ने बताया कि, प्रतिदिन करीब 1500 उम्मीदवारों की दक्षता परीक्षा मैदान में होगी। दक्षता परीक्षा 100 अंकों की होगी। पुरुष उम्मीदवारों के लिए 100 मीटर दौड़, 800 मीटर दौड़, लम्बी कूद और ऊंची कूद होगी। महिला उम्मीदवारों के लिए 100 मीटर दौड़ को छोड़कर शेष तीनों प्रतियोगिताएं होंगी।
अब जानिए जिलेवार पदों की संख्या
नगर सैनिकों के 200 पदों में बिलासपुर जिले के लिए 75 पद, मुंगेली के लिए 25, जीपीएम 25, रायगढ़ 25, कोरबा 25 और जांजगीर 25 शामिल हैं। सभी उम्मीदवारों को कॉल लेटर तिथिवार जारी कर दिया गया है। उन्हें दक्षता परीक्षण के दौरान जाति, निवास प्रमाण पत्र, रोजगार कार्यालय पंजीयन, एनसीसी सी सर्टिफिकेट, हेवी वाहन ड्राइविंग लाइसेंस, संभाग स्तरीय या उच्च स्तर के खेलकूद प्रतियोगिता प्रमाण पत्र साथ लेकर पहुंचना होगा।
कलेक्टर-एसपी ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा
सोमवार को कलेक्टर-एसपी ने अधिकारियों के साथ मैदान का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जिम्मेदारी भी सौंपी। भर्ती मैदान का समतलीकरण, मैदान की घेराबंदी, बैरिकेडिंग, विभिन्न इवेंट के लिए जरूरी व्यवस्था, मेडिकल टीम, पेयजल, कूड़ादान चलित शौचालय, भर्ती मैदान में एवं उसके आस-पास कानून व्यवस्था और यातायात के लिए आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर डीएफओ सत्यदेव शर्मा, जिला पंचायत सीईओ रामप्रसाद चौहान, एसडीएम ज्योति पटेल, जिला कमाण्डेन्ट दीपांकुर नाथ तखतपुर के सीईओ और सहायक कलेक्टर तन्मय खन्ना सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
selamat datang di situs slot terbaik, toto slot daftar
casibom giris: casibom giris adresi – casibom giris
casibom guncel giris
farmacias online seguras: mejores farmacias online – farmacias direct
farmacia online barata y fiable: comprar cialis online seguro opiniones – farmacias direct
farmacie online affidabili: Farmacia online migliore – Farmacia online piГ№ conveniente
comprare farmaci online con ricetta: Cialis generico 5 mg prezzo – Farmacia online piГ№ conveniente
farmacia online: Cialis generico prezzo – farmacia online senza ricetta
ventolin australia prescription: buy Ventolin – ventolin 2mg