डॉक्टर खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना नाम परिवर्तन के विरुद्ध मनवा कुर्मी समाज की केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्यों ने कलेक्टर को दिए ज्ञापन

0
59813ee2-1ad1-4311-86e1-fd51f61a4f5a

भुवन वर्मा बिलासपुर 10 सितंबर 2024

बिलासपुर – आज छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के प्रथम स्वप्न दृष्टा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी डा खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना नाम परिवर्तन के विरुद्ध मनवा कुर्मी समाज की केंद्रीय कार्यकारिणी सदशयो ने कलेक्टर को ज्ञापन दिए जहां संगठन से जुड़े पदाधिकारी कुर्मी समाज के अतिरिक्त सर्व समाज, गणमान्य नागरिक उपस्थित थे । उक्त अवसर पर हरिराम वर्मा राज प्रधान अर्जुन राज, भुवन वर्मा, पेगन वर्मा, राधेश्याम वर्मा अर्जुनी राज, डॉ बघेल सेवा समिति के सर्व श्री डा. एलसी मंढरिया, डॉ के.के.साव, डा विनोद तिवारी, सिद्धेश्वर पाटनवार, के सहयोग से भेट मुलाकात किये। विदित हो डा खूबचंद बघेल के योगदान देश के आजादी में उनके उल्लेखनीय कार्य के याद किया तथा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा प्रारम्भ किये डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सेवा योजना का नाम परिवर्तित किए जाने का विरोध करते हुए, शासन से मांग किए की इस योजना का नामकरण यथावत रखा जाए एवम महान क्रांतिकारी शहीद वीर नारायण जी के नाम नया जनकल्याणी योजना चालू किया जाए।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *