मिशन जोशुआ पर छत्तीसगढ़ में कब आएगा सख्त कानून… यह तो पता नहीं पर धर्म परिवर्तन का अभियान चल रहा है जोरो से
भुवन वर्मा बिलासपुर 08 सितंबर 2024
बिलासपुर । मिशन जोशुआ पर सख्त कानून कब आएगा यह तो पता नहीं पर यहां भी धर्म परिवर्तन का खेल जोरों पर चल रहा है । बिलासपुर शहर के आसपास ग्रामीण क्षेत्र की गरीब आदिवासियों को दुख निवारण सत्संग के बहाने कोनी थाना के नाक के नीचे, अटल विश्वविद्यालय के पास एक प्रतिष्ठित रेस्टोरेंट क्लब में यह अभियान चलाये जाने का प्रसार प्रचार जोरो पर चल रहा है । हिंदू संगठन, पुलिस प्रशासन, जिला प्रशासन के कान के नीचे सब हो रहा है। इस पर कोई कुछ नहीं कर रहे हैं कहने को तो छत्तीसगढ़ में डबल इंजन सरकार है फिर भी यहां के जनप्रतिनिधि नेता अपने अन्यत्र कामों में व्यस्त हैं। सेंदरी कोनी क्षेत्र के कुछ ग्रामीणों ने आज चर्चा में बताया है बीमारी के इलाज के नाम से ऐसा अभियान ग्रामीण क्षेत्र में कई सालों से चलाया जाता है।
दुख निवारण अभियान के साथ आम लोगों को खाने पीने का सामान देने के साथ धर्म विशेष के प्रचार करते हुए लोगों का धर्म परिवर्तित किया जाता है। पहले अभियान सुदूर ग्रामीण अंचल जशपुर अंबिकापुर जंगली क्षेत्रों साइट जोरों पर हुआ करता था। अब धीरे-धीरे शहरी क्षेत्र मैदानी क्षेत्र की ओर बढ़ते हुए पूरे छत्तीसगढ़ में अपना अभियान चला रहे हैं । यूट्यूब में बाकायदा इनकी क्लासेस चलती है क्यूआर कोड के द्वारा लोगों को जुड़ने की अपील की जाती है।