बिलासपुर जिला अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों ने ली शपथ: सीएम ने दिया राजस्व मंडल में जल्द नियुक्ति का आश्वासन; सामुदायिक भवन की घोषणा
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिला अधिवक्ता संघ के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शामिल हुए। सीएम ने कहा कि अधिवक्ताओं के समक्ष कई समस्याएं मौजूद हैं लेकिन वह इनकी परवाह किए बिना लोगों को न्याय दिलाने में महती भूमिका निभा रहे हैं।
गरीबी अमीरी का भेदभाव किए बिना सभी को समभाव से न्याय दिलाने में जिला अधिवक्ता संघ ने मिसाल पेश की है। संघ की मांग पर उन्होंने जिला न्यायालय परिसर में अधिवक्ता संघ कार्यालय के नए सामुदायिक भवन निर्माण की घोषणा की और राजस्व मंडल और स्थाई लोक अदालत में सदस्यों की नियुक्ति जल्द करने का आश्वासन भी दिया।
About The Author
