स्वाइन फ्लू से चौथी मौत, महिला अत्याचार के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, सीएम साय लेंगे भाजपा की सदस्यता
स्वाइन फ्लू से चौथी मौत के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर है। चौहान ग्रीन वैली भिलाई निवासी व्यक्ति की मौत हो गई। निजी अस्पताल में 16 दिनों तक मरीज का इलाज चला था। जिले में अब तक 23 लोग संक्रमित मिले हैं। दुर्ग और रायपुर जिले में 13 मरीजों का इलाज चल रहा है। अब तक 6 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने सभी अस्पतालों को एडवाइजरी जारी की गई है।
सीएम साय लेंगे भाजपा की सदस्यता
सीएम विष्णुदेव साय आज भाजपा की सदस्यता लेंगे। प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सदस्यता दिलाएंगे। पं. दीन दयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में यह कार्यक्रम होगा। पूर्व राज्यपाल रमेश बैंस भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। मंत्रिमंडल के सदस्यों समेत सांसद-विधायक मौजूद रहेंगे। बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की उपस्तिथि दिखेगी। कल से 33 जिलों में सदस्यता अभियान की शुरुआत होगी। 405 मंडलों में 6 सितंबर से सदस्यता अभियान की शुरुआत होगी।
जिला कांग्रेस कमेटी का मौन प्रदर्शन
महिला अत्याचार के खिलाफ जिला कांग्रेस कमेटी आज मौन प्रदर्शन करेगी। कानून व्यवस्था और महिला सुरक्षा को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर हुआ है। अलग-अलग प्रदर्शनों के माध्यम से सरकार तक आवाज पहुंचा रहे हैं। जिला कांग्रेस कमेटी सुबह 11 बजे से राजीव गांधी चौक में मौन प्रदर्शन करेगी।
कांग्रेस का विधानसभा स्तरीय प्रदर्शन
वहीं आज कांग्रेस विधानसभा स्तरीय प्रदर्शन करेगी। अवैध शराब बिक्री, अराजकता के मुद्दे पर धरना देगी। सुबह 12 बजे धरसींवा बस स्टैंड में प्रदर्शन करेंगे। धरना प्रदर्शन में पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज शामिल होंगे। पूर्व सीएम भूपेश बघेल सहित अन्य पूर्व मंत्री भी शामिल होंगे। विधायकों और पूर्व विधायकों समेत पदाधिकारियों की मौजूदगी दिखेगी।
obviously like your website but you need to test the spelling on quite a few of your posts Several of them are rife with spelling problems and I to find it very troublesome to inform the reality on the other hand Ill certainly come back again
I have been browsing online more than three hours today yet I never found any interesting article like yours It is pretty worth enough for me In my view if all website owners and bloggers made good content as you did the internet will be a lot more useful than ever before