बैज ने CM से मांगा वक्त: कानून-व्यवस्था पर चर्चा करने की मांग,BJP बोली- बघेल सरकार के नेताओं ने अपराधियों को शह देने का काम किया
रायपुर/ छत्तीसगढ़ का विपक्ष CM विष्णुदेव साय से मुलाकात करना चाहता है। इसे लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने एक चिट्ठी मुख्यमंत्री को भेजी है। उन्होंने प्रदेश की कानून व्यवस्था के मसले पर मुलाकात करने की बात कहते हुए CM से समय मांगा है। कांग्रेस नेताओं के प्रतिनिधी मंडल में पूर्व CM बघेल, कुछ पूर्व मंत्री मौजूदा विधायक भी होंगे। दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी इसे कांग्रेस की राजनीति बता रही है। दरअसल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को जो चिट्ठी भेजी है उसमें उन्होंने लिखा है- प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी का प्रतिनिधिमंडल आपसे मुलाकात करना चाहता है। भिलाई के एक स्कूल में 4 साल की छात्रा से हुए दुराचार की घटना और इस मामले में दुर्ग पुलिस की लापरवाही सहित प्रदेश में महिलाओं के साथ घट रही घटनाओं, बढ़ते गैंगरेप के मामले, कानून व्यवस्था को लेकर जरूरी चर्चा आपसे करनी है। ऐसा एक पत्र कांग्रेसियों ने राज्यपाल को भी भेजा है।
सिर्फ राजनीति कर रही कांग्रेस
प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता केदार गुप्ता ने इस पूरे मामले को राजनीतिक स्टंट बताया है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में जब कांग्रेस की सरकार थी तो भूपेश सरकार के नेताओं ने अपराधियों को संरक्षण दिया। प्रदेश में जुआ-सट्टा और सूखे नशे का कारोबार फल-फूल रहा था। इस वजह से प्रदेश में अपराधिक घटनाएं भी बढ़ रही थीं। अब जब प्रदेश में विष्णुदेव सरकार है तो सुख नशे के खिलाफ कार्रवाई हो रही है। अफीम बेचने वाले गिरफ्तार किया जा रहे हैं। हर तरह के अपराध पर अंकुश लग रही है।
गुप्ता ने आगे कहा- दीपक बैज को अपनी सरकार के समय भूपेश बघेल से इस तरह मुलाकात करते हुए सलाह देनी थी तो खुद भी चुनाव जीतते। प्रदेश में अपराधियों को शह देने की बजाए कार्रवाई करनी थी। आज भाजपा की सरकार हर तरह से महिलाओं, युवाओं, किसानों, आदिवासियों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्घता से काम कर रही है। जो काम करने में कांग्रेस की सरकार िवफल ही थी।
I truly appreciate your technique of writing a blog. I added it to my bookmark site list and will
Wonderful web site Lots of useful info here Im sending it to a few friends ans additionally sharing in delicious And obviously thanks to your effort