छत्तीसगढ़ में 6 IAS अफसरों के डिपार्टमेंट बदले: हिमशिखर गुप्ता गृह जेल सचिव बनाए गए; 4 IPS को अलग-अलग जिलों में मिली पोस्टिंग
रायपुर/ छत्तीसगढ़ सरकार ने 6 IAS अफसरों के विभागों में बदलाव किया है। हिमशिखर गुप्ता को गृह और जेल विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। निहारिका बारिक को महानिदेशक ठाकुर प्यारेलाल राज्य पंचायत एवं ग्रामीण विकास संस्थान का एडिशनल चार्ज सौंपा गया है। आर प्रसन्ना को ग्रामीण विकास संस्थान और सचिव गृह एवं जेल विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त किया गया है। चंदन कुमार को खाद्य एवं औषधि प्रशासन के नियंत्रक का प्रभार दिया गया है। राजेंद्र कुमार कटारा को पाठ्यपुस्तक निगम के प्रबंध संचालक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। कुलदीप शर्मा को सहकारी संस्थाओं के रजिस्ट्रार की पोस्टिंग मिली है। इससे पहले 4 IPS अफसरों को अलग-अलग जिलों में पोस्टिंग दी गई।
4 IPS अफसरों को मिली पोस्टिंग
छत्तीसगढ़ कैडर के 4 IPS अफसरों को राज्य सरकार ने अलग-अलग जिलों में पोस्टिंग दी है। इन अधिकारियों ने अपने सेकंड राउंड की ट्रेनिंग पूरी कर ली है। अब ये नगर पुलिस अधीक्षक(CSP) की जिम्मेदारी संभालेंगे। इसे लेकर गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।
आदेश के मुताबिक आकाश श्रीमाल CSP जगदलपुर, अजय कुमार CSP सिविल लाइन रायपुर, अक्षय प्रमोद CSP बिलासपुर और विमल कुमार पाठक CSP दर्री कोरबा की जिम्मेदारी संभालेंगे।
1. छत्तीसगढ़ राज्य प्रशासनिक सेवा के 26 अफसरों का तबादला: लवीना पांडेय भेजी गईं आदिम जाति विभाग; शैलाभ की सामान्य प्रशासन में नियुक्ति
छत्तीसगढ़ में राज्य प्रशासनिक और सचिवालय और वित्त सेवा के 26 अफसरों का फेरबदल हुआ है। इसमें सभी अफसर उप सचिव और अवर सचिव स्तर के हैं। मुख्यमंत्री के उप सचिव तीरथ राम लड़िया को स्कूल शिक्षा विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है। शैलाभ साहू को सामान्य प्रशासन विभाग में भेजा गया है। यहां पढ़िए पूरी खबर…
2. छत्तीसगढ़ वित्त विभाग में 46 अधिकारियों का ट्रांसफर: कई साल से एक ही जगह पर जमे थे, MBBS डॉक्टर्स को मिली संविदा नियुक्ति
छत्तीसगढ़ के वित्त विभाग के अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किए गए हैं। कई साल से एक ही जगह पर जमे 46 अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। विभाग के मंत्री ओपी चौधरी ने यह कार्रवाई की है। राज्य सरकार ने तबादला आदेश जारी किए हैं। वहीं संविदा पर काम कर रहे सरकारी डॉक्टर्स को लेकर भी आदेश जारी किए गए हैं। यहां पढ़िए पूरी खबर…