तेंदुए का आतंक : घर में घुसकर तीन बकरियों पर किया हमला, दहशत में ग्रामीण

3

कांकेर। छत्तीसगढ के कांकेर जिले में जंगली जानवरों का आना-जाना लगा रहता है। शहर से 2 किलोमीटर दूर गोविंदपुर गांव में शनिवार को खूंखार तेंदुआ आ पहुंचा और देर रात एक घर में घुसकर तीन बकरियों पर हमला कर दिया है, जिससे तीनों बकरियों की मौत हो गई। इस घटना के बाद गांव के लोगों में काफी दहशत का माहौल है।

तेंदुए ने किया गाय का शिकार, ट्रैप कैमरे में कैद हुआ वीडियो 

वहीं कुछ दिन पहले ही धमतरी में अरसीकनहर जंगल में एक तेंदुए ने गाय का शिकार किया। मादा तेंदुए के शिकार की घटना वन विभाग के कैमरे में कैद हो गई। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि, तेंदुआ गाय को झाड़ियों में खींचकर ले जा रही है। यह घटना सीतानदी उदंती रिजर्व फॉरेस्ट की है।  दरअसल यह घटना धमतरी अरसीकनहर के जंगलों की है। जहां पर सीतानदी उदंती रिजर्व फॉरेस्ट में वन विभाग ने ट्रैप कैमरा लगाया है। जिसमें जंगली जानवरों के मूवमेंट कैमरे में कैद हो रहे है। इसी बीच एक दुर्लभ वीडियो कैमरे में कैद हुआ है,जिसमें मादा तेंदुआ गाय का शिकार करते नजर आ रही है।

ट्रैप कैमरे में कैद हुआ तेंदुआ 

सीतानदी उदंती टाइगर रिजर्व इलाके में तेंदुओं की अच्छी खासी संख्या है। कई बार ये जानवर इंसानी बस्तियों में भी घुस जाते है। DFO वरुण जैन ने बताया कि यह मादा तेंदुआ है, जो कुछ दिन पहले शिकारियों द्वारा लगाए गए जाल में फंस गई थी। उसके शरीर में क्लच वायर फंसा हुआ था। मादा के साथ एक शावक भी था। यह वही मादा तेंदुआ है, जो अब स्वस्थ दिख रही है। उसके शरीर से क्लच वायर निकल चुका है।

About The Author

3 thoughts on “तेंदुए का आतंक : घर में घुसकर तीन बकरियों पर किया हमला, दहशत में ग्रामीण

  1. Real Estate You’re so awesome! I don’t believe I have read a single thing like that before. So great to find someone with some original thoughts on this topic. Really.. thank you for starting this up. This website is something that is needed on the internet, someone with a little originality!

  2. I loved as much as youll receive carried out right here The sketch is tasteful your authored material stylish nonetheless you command get bought an nervousness over that you wish be delivering the following unwell unquestionably come more formerly again since exactly the same nearly a lot often inside case you shield this hike

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed