हिंडनबर्ग रिपोर्ट…पुलिस और कांग्रेसियों के बीच झूमाझटकी: रायपुर में भूपेश को कंधे पर उठाकर ED दफ्तर जा रहे, पूर्व CM बोले- SC ले संज्ञान
रायपुर/ हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस धरना-प्रदर्शन कर रही है। रायपुर में ईडी दफ्तर की ओर बढ़ रहे कांग्रेसियों से पुलिस की जमकर झूमाझटकी हो गई। कार्यकर्ताओं ने भूपेश बघेल को कंधों पर उठा लिया है और आगे बढ़ रहे हैं। पूर्व सीएम ने कहा है कि मामले पर सुप्रीम कोर्ट को संज्ञान लेना चाहिए। बता दें कि ये सभी हिंडनबर्ग मामले की JPC जांच और SEBI चीफ के इस्तीफे की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।
वहीं देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के विरोध में भी कल यानी 23 अगस्त को राजभवन मार्च कर राज्यपाल को ज्ञापन सौपेंगे फिर 24 अगस्त को सभी जिला मुख्यालयों में धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।
Robots.txt Google SEO ile e-ticaret sitemizin satışları ciddi oranda arttı. https://www.royalelektrik.com/halide-edip-adivar-elektrikci/