पीड़ित लड़की की वीडियो वायरल होने के बाद तत्काल एक्शन में आईं तोरवा पुलिस बिलासपुर

1

भुवन वर्मा। बिलासपुर। 09 जून 2020

बिलासपुर ।तोरवा थाना के अन्तर्गत शंकर नगर में एक लड़की का वीडियो सोशल मीडिया में वाइरल हुआ । जिसकी जानकारी मिलते ही तत्काल तोरवा थाना प्रभारी जय प्रकाश गुप्ता की टीम ने शंकर नगर में छपा मार कार्यवाही की पुलिस ने बंधक बनी लड़की को मुक्त कराया । वही बंधक बनी लड़की ने बताया कि उसके पिता और सगे भाई ने उसे कई दिनों से एक कमरे में बंधकर के रखा था ।

तोरवा थाना प्रभारी जय प्रकाश गुप्ता

उसके पिता और भाई ने उसका मोबाइल तोड़ दिया था दो हप्ते पहले उसने नया मोबाइल खरीद कर छुपा कर रखी थी जब बीमार हुई तो उसके भाई पिता ने उसको खाना देना तक बंद कर दिया और गली गलौज करते थे, लड़की ने थक हार कर एक वीडियो बनाया । जिससे तोरवा पुलिस ने उसकी मदद की अब लड़की अपने परिचित के परिवार वालों के साथ है । पुलिसउनके परिवार से पूछताछ कर रही है । बंधक की वजह अभी पता नही लगा है ।

सीमा वर्मा सामाजिक कार्यकर्ता की रपट

About The Author

1 thought on “पीड़ित लड़की की वीडियो वायरल होने के बाद तत्काल एक्शन में आईं तोरवा पुलिस बिलासपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *