संकुल स्तरीय मेगा पालक शिक्षक बैठक कार्यक्रम : आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय बोदरी में
भुवन वर्मा बिलासपुर 06 अगस्त 2024
चकरभाटा=नगर पालिका बोदरी के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय कन्या उत्तर माध्यमिक शालामेंआयोजित संकुल स्तरीय मेगा पालक शिक्षक बैठक कार्यक्रम संपन्न हुआ। संस्था के प्राचार्य सुनील वर्मा, एवं संकुल समन्वय राजकुमार कार्यकम के संदर्भ में प्रोजेक्टर के माध्यम से विस्तार से कार्यक्रम के सारे विषय वस्तु को बता गया। उपस्थित पालक/शिक्षक गण ने भी अपने-अपने विषय वस्तु पर प्रकाश डाला ।
इस अवसर पर शाला में उत्कृष्ट परिणाम लाने वाले बालिकाओं को उपस्थित अतिथियों के द्वारा सम्मान किया गया । इस अवसर पर कृष्ण कुमार कौशिक अध्यक्ष अनुराग विद्या मंदिर ने अपने उद्बोधन में मेरा कोना, छात्र दिनचर्या ,बच्चा बोलेगा, परीक्षा पर चर्चा ,स्वास्थ्य परीक्षण एवं पोषण की जानकारी आय ,जाति ,निवास प्रमाण पत्र संदर्भ में जानकारी एवं पालक शिक्षक एवं बालक बालिकाओं के त्रिकोणी आपसी सहयोग के विषय पर विस्तार से अपनी बात रखा तदुपरांत प्रबंध समिति के अध्यक्ष सुरेश केवट ने पालक शिक्षक के संदर्भ में समायोजन व्यवस्था होने पर विद्यालय में श्रेष्ठ शिक्षण व्यवस्था हो सकेगी । इसके लिए हम सबको मिलकर इस कार्यक्रम के माध्यम से आपस में मिलकर सहभागिता के भाव से कार्य करेंगे।
इस अवसर पर शारदा शर्मा ,सतीश मिश्रा ,महा सिंह जगत ,हनुमान प्रसाद शर्मा ,नम्रता श्रीवास्तव ,कौशल्या डाहीरे ,छोटे लाल कौशिक ,तामेश्वर ,संजय पांडे ,पुष्पेंद्र दीक्षित, नंदकुमार साहू ,सौरभ यादव ,नम्रता राठौर, स्नेह लता धुर्वे, मनोज राय,बलदाऊ दुरी विश्वनाथ यादव नसीब कुरेशी कांटा जगबानी पदम कौशिक दीपक दुबे, अजय साहू, विपिन अनुरागी, अशोक ध्रुव, सहित विभिन्न विद्यालय से आए हुए शिक्षक ,अध्यापिकाओं ने अपना भरपूर सहयोग दिया।