नान घोटाला…छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट जज के संपर्क में थे दागी अफसर: ED का SC में हलफनामा-जमानत मिलने के बाद न्यायाधीश के भाई बने प्लानिंग कमीशन उपाध्यक्ष

2

रायपुर/ छत्तीसगढ़ के कथित नान (नागरिक आपूर्ति निगम) घोटाले में ED ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। घोटाले में आरोपी रिटायर्ड IAS अफसर अनिल टुटेजा और आलोक शुक्ला जमानत देने वाले छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के जज के संपर्क में थे। दरअसल, ED ने 1 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया है। उसमें कोर्ट को यह जानकारी दी गई है। हालांकि हलफनामा में जज का नाम नहीं है, लेकिन वॉट्सऐप चैट डिटेल से उनका नाम पता चलता है। ED का दावा है कि, दोनों आरोपी अग्रिम जमानत मामले में जज के भाई (अजय सिंह) के जरिए संपर्क में थे। दोनों आरोपियों को अक्टूबर 2019 को जमानत दी गई। तब जज के भाई को योजना आयोग का उपाध्यक्ष बना दिया गया था।

जज की बेटी-दामाद का बायोडाटा आरोपी को भेजा

ED ने बताया कि 31 जुलाई 2019 और 11 अगस्त 2019 के कई वॉट्सऐप चैट मिले हैं। इसे सुप्रीम कोर्ट से शेयर किया गया है। बताया गया है कि इन चैट से पता चला है कि सतीश चंद्र वर्मा के जरिए हाईकोर्ट जज की बेटी और दामाद का बायोडाटा तत्कालीन IAS अफसर अनिल कुमार टुटेजा को भेजा गया था।

दो साल पहले भी सालिसिटर जनरल ने उठाया था मामला

करीब 2 साल पहले 2022 में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान सालिसिटर जनरल तुषार मेहता ने इसे मुद्दे को उठाया था। तब उन्होंने तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के लिए कहा कि उनके एक कथित करीबी सहयोगी की वॉट्सऐप चैट से पता चला है कि नान घोटाला मामले के कुछ आरोपियों को जमानत मंजूर करने से दो दिन पहले मुख्यमंत्री एक न्यायाधीश से मिले थे। ये जज बिलासपुर हाईकोर्ट से संबंधित बताए जा रहे हैं।

About The Author

2 thoughts on “नान घोटाला…छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट जज के संपर्क में थे दागी अफसर: ED का SC में हलफनामा-जमानत मिलने के बाद न्यायाधीश के भाई बने प्लानिंग कमीशन उपाध्यक्ष

  1. Obrigado, há muito tempo que procuro informações sobre este assunto e a sua é a melhor que descobri até agora. Mas e em relação aos resultados financeiros Você tem certeza em relação ao fornecimento

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *