हरिहर ऑक्सीजोन में हरेली पर्व की रही धूम : गेड़ी और नारियल फेक स्पर्धा का रहा आयोजन

75

भुवन वर्मा बिलासपुर 04 अगस्त 2024

बिलासपुर – आज हरिहर ऑक्सीजोन सेंदरी में संस्था के सभी सदस्यों ने छग के प्रथम आंचलिक तिहार हरेली का भव्य आयोजन किया। जिसके मुख्य अतिथि आचार्य दीनानाथ बाजपेई कुलपति भारत रत्न अटलबिहारी बाजपेई विश्व विद्यालय बिलासपुर, ख्यातिलब्ध चिकियात्क डा.विनोद तिवारी ,स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ संजना तिवारी थी। सर्वप्रथम अतिथियों सहित हरिहर ऑक्सीजोन के पदाधिकारी एवम् सदस्यों ने मिलकर एकांतेश्वेर महादेव एवम् कृषि यंत्रों रापा,कुदाली, साबर हंसिया की पूजा अर्चना की गई। उसके बाद अतिथि सम्मान के बाद प्रसाद वितरण कर महिला विंग द्वारा निर्मित छत्तीसगढ़ी व्यंजन खुरमी, ठेठरी, गुलगुला भजिया, सलोनी, चिला पूड़ी सब्जी का सभी ने आनंद लिया।

मुख्य अतिथियों के उदबोधन में आचार्य दीनानाथ बाजपेई ने बंजर पड़ी भूमि में हरियाली लाने के लिए संस्था के सभी सदस्यों की बधाई देते हुए वृक्षारोपण,जल संचय,मृदा संरक्षण को पारिवारिक दायित्व बनाने एवम् अगामी पीढ़ी के लिए अपने बच्चों को प्राकृतिक प्रेमी बनने की बात किए वही डॉ. विनोद तिवारी ने हरेली पर्व के महिमा एवम् उसके परंपरागत आयोजन पर प्रकाश डालते हुए किसानों की अपने कृषि उपकरणों के प्रति हरेली को आभार का पर्व बताया। उद्बोधन उपरांत अतिथि सहित लोगो ने गेड़ी चढ़कर भाव विभोर हुए साथ ही छत्तीसगढ़ी परंपरा संस्कृति को बढ़ावा देते हुवे महिला विंग के द्वारा नारियल फेक प्रतियोगिता का आनंद लिया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आचार्य ए डी एन बाजपेई कुलपति अटल बिहारी बाजपेई, डॉ विनोद तिवारी प्रदेशअध्यक्ष इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, डॉ संजना तिवारी स्त्री रोग विशेषज्ञ ने अमिता यू ट्यूब चैनल का विधिवत उद्घाटन किया।

आज के इस कार्यक्रम में मुख्यरूप से हरिहर ऑक्सीजोन के संयोजक भुवन वर्मा, सहसंयोजक डॉ शंकर यादव, अध्यक्ष संजय वर्मा, उपाध्यक्ष श्री आर पी सोनी, संस्कृति प्रकोष्ठ के सचिव शिव सारथी, कोषाध्यक्ष ताराचंद साहू, हरिहर आर्केटा ग्रुप के संयोजक संगीताचार्या के के दुबे, हितेश चौहान, श्रीराम यादव, वीरेंद्र अग्रवाल, एस पी रजक, देवेंद्र पोर्ते, मोहित श्रीवास, मदन मोहन गुल्ला, गणेश बोडके, अजय रजक, योगेश गुप्ता, मीडिया सचिव पी के साहू, चंद्रा जी,महिला विंग से भाजपा नेत्री एवम् महासचिव हरिहर गंगा साहू, भाजपा नेत्री किरण जी, अध्यक्ष महिला विंग ममता गुप्ता, संतोषी वर्मा, संध्या सारथी, आरती रजक, अन्नपूर्णा दुबे, प्रीती जी, किरण साहू, रेखा गुल्ला, मोना बोड़के शेफाली निर्मल घोष व अन्य हरिहर सदस्यों के साथ गायत्री परिवार के सदस्यगण भी शामिल रहे। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी श्री प्रमोद साहू के द्वारा दिया गया।

About The Author

75 thoughts on “हरिहर ऑक्सीजोन में हरेली पर्व की रही धूम : गेड़ी और नारियल फेक स्पर्धा का रहा आयोजन

  1. Simply wish to say your article is as amazing The clearness in your post is just nice and i could assume youre an expert on this subject Well with your permission let me to grab your feed to keep updated with forthcoming post Thanks a million and please carry on the gratifying work

  2. Hi i think that i saw you visited my web site thus i came to Return the favore I am attempting to find things to improve my web siteI suppose its ok to use some of your ideas

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed