गंगरेल डैम के सभी गेट खोले गए…तटीय इलाकों में अलर्ट:रायपुर-दुर्ग समेत कई जिलों में झमाझम बारिश; आज 13 जिलों में चेतावनी
रायपुर/ छत्तीसगढ़ में लगातार हो रहे बारिश से बांधों का जल स्तर भी बढ़ रहा है। 14 गेट वाले धमतरी के गंगरेल डैम के सभी गेट एक-एक कर खोले गए हैं। शुक्रवार को भी आधे घंटे के लिए गेट खोले गए थे। डैम में 11 हजार क्यूसेक पानी प्रति सेकेंड आ रहा है। लिहाजा धीरे-धारी पानी महानदी में छोड़ा जा रहा है। तटीय इलाकों को भी अलर्ट किया गया है।
रायपुर समेत छत्तीसगढ़ के कई जिलों में शुक्रवार रात से झमाझम बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने आज 13 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। कोरिया और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में भारी से अति भारी बारिश की संभावना है, यहां के लिए ऑरेंज अलर्ट है। मौसम विभाग ने 4-5 अगस्त से बारिश की गतिविधियों में कमी की संभावना जताई है।
पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में ज्यादातर हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश रिकॉर्ड की गई। सबसे ज्यादा बारिश बालरामपुर के रघुनाथ नगर में 152.3 मिलीमीटर दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिन मेघ गर्जन के साथ वज्रपात का भी यलो अलर्ट जारी किया है।
Wow amazing blog layout How long have you been blogging for you made blogging look easy The overall look of your web site is magnificent as well as the content
Normally I do not read article on blogs however I would like to say that this writeup very forced me to try and do so Your writing style has been amazed me Thanks quite great post