बिलासपुर में डायरिया से 2 साल के मासूम की मौत: मलेरिया से अब तक 5 लोगों की गई जान, स्वास्थ्य विभाग ने लगाया जांच शिविर
बिलासपुर/ बिलासपुर जिले में डायरिया से 2 साल के मासूम की मौत हो गई। गुरुवार रात बच्चे की तबीयत अचानक खराब हो गई और उल्टी-दस्त के साथ तेज बुखार से उसकी हालत गंभीर हो गई। शुक्रवार को इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। जिले में डायरिया से यह दूसरी मौत है। जबकि, मलेरिया से अब तक पांच लोगों की जान जा चुकी है।
ऐसे में डायरिया और मलेरिया के लिए जिला हॉट स्पॉट बना हुआ है। इधर, कलेक्टर अवनीश शरण और एसपी रजनेश सिंह ने शुक्रवार को डायरिया और मलेरिया प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। स्वास्थ्य विभाग के साथ दूसरे विभाग के कर्मचारियों को भी अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं।
रतनपुर के बाद अब मस्तूरी के मल्हार चौकी के ग्राम बूढ़ीखार में भी डायरिया फैल गया है। ग्राम बूढ़ीखार निवासी राजकुमार कैवर्त्य के तीनों बच्चे गुरुवार से एक के बाद एक बीमार पड़ने लगे। उन्हें बुखार आने के साथ उल्टी होने लगी। इस दौरान उनके दो साल के बच्चे वीर कैवर्त्य की हालत कुछ ज्यादा बिगड़ने लगी।
उसे लगातार उल्टी होने और तेज बुखार की वजह से हालत खराब होने लगी। जैसे-तैसे रात काटने के बाद सुबह पांच बजे के आसपास बच्चे को मल्हार स्थित हॉस्पिटल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद हालत खराब होने की जानकारी देते हुए तत्काल मस्तूरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाने की बात कही। इसके बाद स्वजन उसे लेकर सुबह आठ बजे मस्तूरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। यहां इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई।
Hi my loved one I wish to say that this post is amazing nice written and include approximately all vital infos Id like to peer more posts like this
Hello my loved one I want to say that this post is amazing great written and include almost all significant infos I would like to look extra posts like this
Hey there You have done a fantastic job I will certainly digg it and personally recommend to my friends Im confident theyll be benefited from this site
Normally I do not read article on blogs however I would like to say that this writeup very forced me to try and do so Your writing style has been amazed me Thanks quite great post