अस्पताल के औचक निरीक्षण पर पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री : व्यवस्थाओं का जायजा लिया, लोगों की शिकायत पर कार्रवाई का दिया आदेश
राजिम। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जयसवाल अचानक नवापारा स्थित अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे। जहाँ पर उन्होंने अस्पताल में संचालित स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मरीजों से उनका हाल चाल जाना। अस्पताल के प्रभारी चिकित्सक से स्वास्थ्य समस्याओं को लेकर जानकारी ली और जल्द ही निपटारा करने का आश्वासन दिया।
अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी
शहर की जनसंख्या 35800 है जिसमें कुल 21 वार्ड में स्वास्थ्य संचालन में असुविधा हो रही है। अस्पताल में वाहन चालक पदस्थ हैं लेकिन उसकी डयूटी मुख्यमंत्री हाट बाजार योजना में लगा दी गई है। जिसके कारण अस्पताल में एंबुलेंस वाहन चालक की आवाश्यकता है। इसके अलावा गर्भवती महिलाओं की जांच के लिए सोनोग्राफी मशीन की जरुरत है। आगे प्रभारी चिकित्सक ने बताया कि, इस लिहाज से अतिरिक्त आरएचओ, एएनएम की भी अस्पताल में जरुरत है। सभी मांगों पर स्वास्थ्य मंत्री ने आश्वासन दिया कि, सारी समस्याओं का समाधान जल्द ही किया जाएगा। साथ की कहा कि, जब अगली बार निरीक्षण करने के लिए आएंगे तो स्वास्थ्य सुविधाएं दुरुस्त हो जाएगी। नागरिकों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्टाफ नर्स प्रियंका साहू की शिकायत भी की जिस पर मंत्री ने तत्काल एक्शन लेते हुए सीएमएचओ को नर्स को हटाने का आदेश दिया।
Normally I do not read article on blogs however I would like to say that this writeup very forced me to try and do so Your writing style has been amazed me Thanks quite great post
I do believe all the ideas youve presented for your post They are really convincing and will certainly work Nonetheless the posts are too short for novices May just you please lengthen them a little from subsequent time Thanks for the post