बिलासपुर के बड़ी कोनी में असामाजिक तत्वों द्वारा कोरेन्टीन लोगो को धमकाने का कार्य जोरो पर
भुवन वर्मा। बिलासपुर। 07 जून 2020
बिलासपुर वैश्विक महामारी कोरोना काल में जहां कोरेन्टीन हुए लोगों को आम जनों द्वारा सहयोग और मानसिक सपोर्ट की आवश्यकता है वही बिलासपुर से लगे हुए बड़ी कोनी में कोरोना पेशेंट मिलने के बाद से बिना संपर्क में आए हुए लोगों को भी कोरेंटिन किया गया। जो कि राजनीति एवं द्वेष को दर्शाता है । जिनकी वजह से 5-6 लोगों को कोरेंटिन किया गया। आसपास के कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा उनके साथ मानसिक रूप से प्रताड़ित एवं डराया धमकाया जा रहा है। जो कि स्वस्थ समाज के लिए अति निंदनीय है ,चुकी यह कार्य कुछ संकुचित मानसिकता वाले एवं असामाजिक तत्वों के लोगों के द्वारा ही फैलाया जा रहा है । उनके विरुद्ध जल्द से जल्द उचित कार्यवाही करने के लिए मांग उठ रही है । नगर प्रशासन व क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को इस प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए सहयोग करनी चाहिए । साथ ही ऐसे असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्यवाही करनी चाहिए,,,।
About The Author


Boost your adrenaline with non-stop action – click to play Lucky cola