बृजमोहन बोले-पहले बजट जाति-धर्म के आधार पर बंटा होता था: राजनांदगांव में संवाद कार्यक्रम में हुए शामिल
रायपुर/ रायपुर के सांसद बृजमोहन अग्रवाल रविवार को राजनांदगांव में बजट संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि इससे पहले जो बजट आते थे वो जातियों-धर्म के नाम पर बंटा हुआ होता था। पहली बार हुआ है कि देश के गरीबों के लिए बजट PM मोदी लेकर आए हैं।
संवाद कार्यक्रम में उन्होंने आगे कहा कि यह बजट 4 वर्ग को ध्यान में रखकर बनाया गया है, जो है गरीब, महिला, युवा और किसान। इसके साथ ही बजट के विभिन्न प्रावधानों में शिक्षा, रोजगार, कौशल उन्नयन के जरिए देश के युवाओं के बेहतर भविष्य निर्माण की परिकल्पना की गई है।
मध्यम वर्गीय परिवारों पर टैक्स का बोझ कम होगा
अग्रवाल ने जानकारी दी कि, केंद्रीय बजट 2024-25 आर्थिक विकास और स्थिरता के लिए रणनीतिक पहलों के साथ बुनियादी ढांचा सुधार, रोजगार सृजन और सतत कृषि पर केंद्रित है। आयकर परिवर्तनों में वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए मानक कटौती में वृद्धि शामिल है, जिससे मध्यम वर्गीय परिवारों पर टैक्स का बोझ कम होगा।
महिला-केंद्रित योजनाओं के लिए 3 लाख करोड़ रुपए आवंटित
महिलाओं की कार्यबल भागीदारी और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए महिला-केंद्रित योजनाओं के लिए 3 लाख करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं। शिक्षा, रोजगार और कौशल प्रशिक्षण के लिए 1.48 लाख करोड़ रुपए आवंटित किए गए।
ग्रामीण विकास के लिए 2.66 लाख करोड़ रुपए
किसानों का समर्थन करने, प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने और बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए कृषि के लिए 1.52 लाख करोड़ रुपए आवंटित किए गए। गांवों में बुनियादी ढांचा, आजीविका और जीवन की गुणवत्ता में सुधार के लिए ग्रामीण विकास के लिए 2.66 लाख करोड़ रुपए आवंटित किए गए।