बिल्हा के मुड़ीपार सहित आसपास के गांव में उल्टी दस्त मरीजों की जानकारी पर – बिल्हा एसडीएम बजरंग वर्मा का दौरा स्वास्थ्य व्यवस्था का लिये जायजा
भुवन वर्मा बिलासपुर 24 जुलाई 2024
बिलासपुर । बिल्हा के ग्राम मुड़ीपार में कल उल्टी दस्त की मरीज मिलने की जानकारी पर बिल्हा एसडीएम बजरंग वर्मा, जनपद पंचायत बिल्हा सीईओ पोयम, बोदरी तहसीलदार, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ, प्रमोद तिवारी, डॉ गायत्री बांधी मैडम, बीएमओ बिल्हा डॉ शुभा गरेवाल मैडम, पी एच ई बिल्हा एवं सेक्टर बिल्हा के स्वास्थ्य कर्मचारी, मितानिन प्रेरक/ मितानिन के द्वारा ग्राम का भ्रमण कर उल्टी दस्त की जानकारी ली गई, साथ में जन चौपाल लगाकर डॉक्टर गायत्री बांधी द्वारा ग्रामवासी को स्वास्थ्य शिक्षा के तहत उल्टी दस्त से बचाव एवं साफ सफाई रखने पानी उबाल कर पीने की सलाह दी गई ।
वहीं लोगों को सावधानी जागरूकता एवं बेहतर जीवन शैली किस तरह रहे इस पर चर्चा कर स्वास्थ्य विभाग ने अवगत कराया गया।वही तहसील bodri अंतर्गत ग्राम पंचायत मुढ़ीपार में dvd पीड़ित 4 व्यक्तियों के घर जाकर क्लोरिनेशन का कार्य किया गया एवं पानी का सैंपल लिया गया । चारों मरीज की हालत वर्तमान में खतरे से बाहर है, उपचार जारी है । वर्षा जनित रोगों के फैलाव को दृष्टिगत करते हुए पूरे गांव में शासकीय एवं निजी पानी के स्रोत में क्लोरिनेशन किया जा रहा है।ग्राम में चौपाल लगाकर एवं मोहल्ला भ्रमण कर रोगों से बचाव हेतु जागरूकता का संदेश भी दिया गया