6 जिलों में हैवी रेन का अलर्ट: प्रदेश में चार दिन तक हल्की-मध्यम बारिश होगी; सुकमा जिले में सबसे ज्यादा बरसात हुई
रायपुर/ छत्तीसगढ़ में आज मौसम विभाग में 6 जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। कोरिया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, सूरजपुर, बलरामपुर और बीजापुर जिले में एक-दो जगहों पर भारी बारिश की संभावना है। वहीं, प्रदेश के बाकी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में आज से बारिश की गतिविधियां बढ़ेंगी।
बुधवार को रायपुर, दुर्ग और सरगुजा समेत कई जिला में झमाझम बारिश हुई। पिछले 24 घंटे के दौरान बलरामपुर, रामानुजगंज में सबसे ज्यादा 47.3 मिलीमीटर बारिश हुई। वहीं, सरगुजा में 42 मिलीमीटर, रायपुर में 41.4, कोंडागांव में 40.5, कांकेर में 30.1, नारायणपुर में 22.2 और बीजापुर में 24 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई।