विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल एवं छत्तीसगढ़ी अग्रवाल समाज, बिलासपुर द्वारा गोविन्द नगर प्रखंड में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन

भुवन वर्मा बिलासपुर 10 जुलाई 2024
बिलासपुर।विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल एवं छत्तीसगढ़ी अग्रवाल समाज, बिलासपुर द्वारा गोविन्द नगर प्रखंड में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें डॉ रामकृष्ण कश्यप डायरेक्टर गोविन्द इंस्टिट्यूट ऑफ़ लाइफ केयर हॉस्पिटल के प्रमुख चिकित्स्कीय परामर्श मे किया गया। इस शिविर में गोविन्द नगर वार्ड व वार्ड के समीप जनमानस ने स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया इस शिविर में मुख्यतः आम जनमानस ने, सर्दी,खांसी, खुजली,ब्लड प्रेशर, मधुमेह, व मौसमी बीमारी का उपचार एवं निशुल्क दवाई वितरण का लाभ प्राप्त किया। हिंदू परिषद बजरंग दल सेवा सप्ताह के तहत निः शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया सुबह 10 बजे से शाम 3 बजे तक किया गया। जिसमें प्रखंड के जन मानस के द्वारा स्वास्थ शिविर का लाभ लगभग 200 लोगो ने लिया जिसमें लाइफ केअर हॉस्पिटल से डायरेक्टर डॉ रामकृष्ण कश्यप और उनकी टीम के द्वारा वार्ड में फैलने वाले मौसमी बीमारी से बचने के लिए लोगो को उसके उपाय बताया गया।
इस अवसर पर डॉ रामकृष्ण कश्यप ने सभी लाभार्थियों का स्वस्थ्य परीक्षण कर परामर्श दिया। उन्होंने विश्व हिन्दू परिषद् एवं सहयोगी संस्थाओ को इस आयोजन हेतु सार्थक पहल के लिए बधाई दिया। विश्व हिन्दू परिषद् के जिला मंत्री राजीव अग्रवाल ने बताया की जिले का सभी १४ प्रखंडों में निशुल्क स्वस्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर बिलासपुर विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष सौमित्र गुप्ता, विभाग सह मंत्री विकास शर्मा, जिला सह मंत्री विक्रांत केशरवानी , जिला सेवा प्रमुख आशीष खंडेलवाल, गोविन्द नगर प्रखंड से प्रखंड अध्यक्ष पंकज सोनी व् शिविर के संयोजक दाऊ जगन्नाथ बोले, अक्षत बोले, देव यादव, विक्की रजक,चंदू रजक, आयुष नरेश, आशीष यादव, हिमांशु बोले, ऋषभ गोले, प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। छत्तीसगढ़ी अग्रवाल समाज के सचिव अजय अग्रवाल, संतोष अग्रवाल राजा अग्रवाल एवं अनेक वरिष्ठ सदस्यों के साथ शिविर की व्यवस्थाओ में लगे रहे।
About The Author
