रायगढ-गोंदिया-रायगढ जनशताब्दी स्पेशल में 35 यात्री भाटापारा से चढे

भुवन वर्मा, बिलासपुर 01 जून 2020
भाटापारा :- कल से चालू हुई 02070/02069 जनशताब्दी एक्सप्रेस में काफी यात्रियो ने यात्रा की। लगभग सवा 2 माह बाद चालू हुई स्पेशल ट्रैन में यात्री गण प्रशासन के नियमो का पालन करते हुए निर्धारित समय से 90 मिनट पूर्व स्टेशन पहुँचे और मेडिकल जाँच पश्चात अपनी यात्रा प्रारम्भ की। पहले दिन ही भाटापारा से लगभग 35 यात्रियो ने रायपुर दिशा की ओर यात्रा की।
रेलवे के द्वारा 200 ट्रैन चलाये जाने की घोषणा में शामिल गाड़ी संख्या 02069 रायगढ़- गोंदिया ट्रेन से रायपुर स्टेशन पर 198 यात्री उतरे एवं 25 चढ़े, दुर्ग स्टेशन पर 87 यात्री उतरे एवं 25 चढ़े, भाटापारा स्टेशन पर 02 यात्री उतरे एवं 35 यात्री चढ़े।गाड़ी संख्या 02070 गोंदिया- रायगढ़ जनशताब्दी एक्सप्रेस से दुर्ग स्टेशन पर 31यात्री उतरे एवं 62 यात्री चढ़े, से रायपुर स्टेशन पर 42 यात्री उतरे एवं 138 यात्री चढ़े, भाटापारा स्टेशन पर 32 यात्री उतरे एवं 06 यात्री चढ़े ।
यात्रियों की योजनाबद्ध तरीके से आवागमन सुविधा सुनिश्चित करने हेतु तथा मार्गदर्शन हेतु जिला प्रशासन एवं रेलवे प्रशासन की मेडिकल टीम, वाणिज्य विभाग की टीम , सुरक्षा विभाग की टीम उपस्थित थी। यात्रियों की खानपान सुविधा हेतु विभिन्न स्टेशनों के केटरिंग स्टाल भी खोल दिये गये हैं।
कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु जारी दिशानिर्देश के तहत सुरक्षा के सभी मानकों के अनुपालन के साथ इस गाडी में यात्रा करने वाले सभी यात्रियों को सोशल डिस्टेन्सिंग, टिकट चेकिंग, स्क्रीनिंग व स्वास्थ्य परीक्षण के साथ ट्रेन में सुरक्षित प्रवेश कराया एवं स्टेशन पर उतारा गया।
About The Author

Discover endless fun with our top-rated multiplayer games – join now Lucky cola