सिम्स मे कोरोना का कहर जारी डॉक्टर और नर्स भी आये चपेट में, नियमों की उड़ रही धज्जियां

15
images - 2020-06-02T020511.841

भुुुवन वर्मा, बिलासपुर 02 जून 2020

 बिलासपुर। सिम्स मे कार्यरत दंत रोग विभाग के 38 वर्षीय डॉक्टर जो स्वयं कोरोना टास्क फोर्स के सदस्य है वे स्वंय कोरोना संक्रमित पाये गए  है, ज्ञात हो की अभी कुछ दिनो पहले ही एक जूनियर डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव आई थी, उसके बाद भी सिम्स मे लगातर अव्यवस्था का माहोल बना हुआ है।

जहां समाजिक दुरी व मास्क लगना अत्यन्त जरूरी है वही सिम्स मे इन नियमो की धज्जिया उड़ रही है, ज्ञात हो सिम्स मे 2 कोरोना ओपीडी
जहां पर अंतर्राज्यीय व जिलो के मरीज एक ही लाईन मे खडे रहते है व अत्यधिक भीड होने के कारण संक्रमण का खतरा बढ जाता है। कही ना कही सिम्स प्रशाशन की लापरवाही का ही नतिजा है की अब यहां जूनियर डॉक्टर और इंटर्न्स भी सुरक्षित नही है।

 वही स्त्री व प्रसूति विभाग से भी 38 वर्षीय नर्स की भी कोरोना की पुष्टि हुई है । डॉक्टर व नर्स के सम्पर्क मे आये हुए अन्य स्टाफ की सैंपलिंग  व उन्हे पृथक रखना अत्यन्त आवश्यक है।

मालूम हो, कि प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना की मार बिलासपुर संभाग ही झेल रहा है। संभाग का मुंगेली जिला सबसे ज्यादा कोरोना की चपेट में है, जहां से 81 केस अभी तक सामने आ चुके हैं। वहीं बिलासपुर संभाग में 234 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिनमें से 181 अभी एक्टिव केस हैं। बिलासपुर जिले में 55 एक्टिव केस हैं।

About The Author

15 thoughts on “सिम्स मे कोरोना का कहर जारी डॉक्टर और नर्स भी आये चपेट में, नियमों की उड़ रही धज्जियां

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed