छत्तीसगढ़ में नायब तहसीलदार का कॉलर पकड़ा…थप्पड़ मारे: रेवेन्यू कोर्ट में सुनवाई के दौरान चप्पल फेंकी; डायस पर चढ़ा और गला दबाया, शर्ट भी फाड़ी
महासमुंद/ छत्तीसगढ़ के महासमुंद में एक व्यक्ति ने सोमवार नायब तहसीलदार को उसी के दफ्तर में थप्पड़ जड़ दिया। पहले नायब तहसीलदार को चप्पल फेंककर मारी और फिर कॉलर पकड़ लिया। फिलहाल नायब तहसीलदार युवराज साहू की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला पटेवा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, युवराज सिंह झलप उप तहसील में नायब तहसीलदार हैं। सोमवार दोपहर करीब 12 बजे राजस्व न्यायालय में डायस पर बैठकर नायब तहसीलदार युवराज सिंह प्रकरण का निराकरण कर रहे थे। इसी दौरान छिलपावन निवासी कुलप्रीत सिंह पहुंच गया। दोनों के बीच कुछ देर बाद बहस होने लगी।
420 कहते हुए चप्पल फेंककर मारा
आरोप है कि कुलप्रीत सिंह ने गाली गलौज करते हुए डायस पर बैठे नायब तहसीलदार 420 कहा और चप्पल फेंककर मारी। इसके बाद वह डायस पर चढ़ गया। उसने नायब तहसीलदार का कॉलर पकड़ लिया और थप्पड़ मारने लगा। यह भी आरोप है कि उसने नायब तहसीलदार का गला दबाने का भी प्रयास किया।
कर्मचारियों ने किया बीच-बचाव
इस दौरान कार्यालय में पदस्थ पृथ्वी अजय, पूजा कंवर, सहायक ग्रेड 3 और उपस्थित कोटवार उषा बाई रात्रे, तुलाराम मोंगरे और ग्रामीण तुलाराम चंद्राकर ने बीच बचाव कर मामला किसी तरह शांत कराया। मारपीट में नायब तहसीलदार की शर्ट फट गई। अधिकारी के गाल और पीठ पर चोट आई है। उप तहसील कार्यालय में मारपीट की खबर मिलते ही रायपुर संभाग के पटवारी, आरआई, नायब तहसीलदार और पहुंच गए।
About The Author

Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycasino bonus.