मारुति सुजुकी के तेलीबांधा शोरूम में आग लगी आग

774

रायपुर. राजधानी के तेलीबांधा क्षेत्र में स्थिति मा​रूति कार के शोरूम में भीषण आग लग गई है. ये आग किन कारणों से लगी और कितने क्षेत्र में फैली है, अभी इन सब बातों की जानकारी नहीं मिल पाई है. हालांकि भवन से धुआं इतनी तेजी से निकल रहा है कि, आसपास के इलाके में दहशत का महौल बन गया है. बताया जा रहा है कि, शो रूम के वाहन सर्विसिंग करने वाले जगह की ओर ये आग़ लगी है. तेलीबांधा थाना क्षेत्र का यह मामला है. पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दे दी गई है.

About The Author

774 thoughts on “मारुति सुजुकी के तेलीबांधा शोरूम में आग लगी आग