बिलासपुर में सड़कों पर आया नाली का पानी: बारिश के कारण निचले इलाकों में जलभराव, आज भी बारिश की चेतावनी
बिलासपुर/ बिलासपुर जिले में मानसून सक्रिय है। बुधवार को पूरे दिन बादल छाए, जिससे लोग उमस से परेशान होते रहे। लेकिन रात में जमकर बारिश हुई। जिससे निचले इलाकों में फिर पानी भर गया और नाली का पानी गली-सड़कों पर आ गया। मौसम विभाग ने गुरुवार को भी बरसात होने की संभावना जताई है।
इससे पहले, सोमवार और मंगलवार को उमस के चलते तापमान बढ़कर 32 डिग्री पहुंच गया। हालांकि, दिन का तापमान सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस कम रहा। बारिश की बूंदों से न केवल तापमान में गिरावट आई है, बल्कि जिले का मौसम भी सुहाना हो गया है।