करंट लगने से 2 किसानों की मौत: जानवरों से बचाने लगाया गया था बिजली का तार
सूरजपुर/ छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के ग्राम पंचायत तेलसरा में करंट की चपेट में आने से 2 किसानों की मौत हो गई। बताया जा रहा है, रविवार सुबह दोनों किसान अपने खेत में उड़द दाल की फसल देखने गए थे। जानवरों से सुरक्षा के लिए लगाए गए बिजली तार की चपेट में आ गए। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, किसानों की पहचान चंद्रपुर निवासी घरभरन नेताम (55) और प्राणशाय मार्को (45) के रूप में हुई है। तड़के सुबह 4:30 बजे दोनों अपने खेत की ओर गए थे। जहां से ट्यूबवेल से थोड़ी दूरी पर वायर फिनिशिंग झटका मशीन की वायरिंग की गई थी।
About The Author
