बारिश के साथ ही डायरिया ने पसारे पांव : गंदे पानी से एक ही गांव के 32 लोग बीमार, लगाया गया स्वास्थ्य शिविर
कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के बहरमूडा गांव में डायरिया का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। अब तक 32 से ज्यादा लोग डायरिया के चपेट में आ चुके हैं। बताया जा रहा है कि, जिस पानी टंकी से पेयजल आपूर्ति की जाती है, उसकी पाइपलाइन में लीकेज हो गया है। इस वजह से नाली का गंदा पानी घरों तक पहुंच रहा है। गंदे पानी को लोगों ने अनजाने में पी लिया, जिससे डायरिया फैल गया। कुछ ग्रामीणों का कहना है कि, पंचायत की लापरवाही के चलते लोग डायरिया का शिकार हुए हैं। पानी की पाइपलाइन की सही देखरेख नहीं की जा रही थी। जिसके कारण यह समस्या उत्पन्न हुई। वहीं मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने गांव में शिविर लगाया है।
About The Author
