दुर्ग के भिलाई में लगा पहला स्मार्ट बिजली मीटर: अब मोबाइल की तरह करना पड़ेगा रिचार्ज, जितने का रिचार्ज उतना ही कर सकेंगे इस्तेमाल

1

भिलाई/ छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (CSPDCL) ने दुर्ग जिले में स्मार्ट बिजली के मीटर लगाने की शुरूआत कर दी है। दुर्ग के मुख्य अभियंता एम जामुलकर ने भिलाई तीन स्थित सीएसईबी कॉलोनी में बबिता नाम की उपभोक्ता के घर में पहला स्मार्ट मीटर लगाया। इस दौरान बिजली विभाग के कई इंजीनियर मौजूद रहे।

केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण ने सभी राज्यों में स्मार्ट डिजिटल मीटर लगाने की योजना बनाई है। प्राधिकरण ने उपभोक्ताओं के घरों में इलेक्ट्रॉनिक मीटर को बदलकर स्मार्ट मीटर लगाने के निर्देश दिए हैं।

पहले चरण में लगेंगे 25 हजार स्मार्ट मीटर

मुख्य अभियंता एम.जामुलकर ने बताया कि जिले में घरेलू उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगने का कार्य शुरू हो गया है। पहले चरण में 25 हजार उपभोक्ताओं के घर स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य किया जाएगा। इसके बाद लक्ष्य पूरा होने के बाद इसे आगे बढ़ाया जाएगा।

About The Author

1 thought on “दुर्ग के भिलाई में लगा पहला स्मार्ट बिजली मीटर: अब मोबाइल की तरह करना पड़ेगा रिचार्ज, जितने का रिचार्ज उतना ही कर सकेंगे इस्तेमाल

  1. I am not sure where you’re getting your info, but good topic. I needs to spend some time learning much more or understanding more. Thanks for magnificent info I was looking for this information for my mission.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed