तोखन साहू बोले-सोचा नहीं था मोदी मंत्रिमंडल में जगह मिलेगी: बृजमोहन अग्रवाल के मंत्री न बनने पर कहा- मैं उनका संसदीय सचिव रहा हूं
बिलासपुर / पहली बार विधायक निर्वाचित हुआ, तब यकीन नहीं था कि संसदीय सचिव जैसे पद की जिम्मेदारी मिलेगी। अब पहली बार सांसद बना, तब भी उम्मीद नहीं थी कि केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह मिलेगी।PM मोदी के शपथ ग्रहण के दिन सुबह भाजपा संगठन के नेताओं का कॉल आया कि आपको PM निवास पहुंचना है, मुझे भरोसा नहीं हुआ, तब दोबारा कन्फर्म किया कि कहां जाना है।
ये हैं तोखन साहू बिलासपुर के पहली बार के सांसद। उन्होंने कहा- जा पर कृपा राम की होई। ता पर कृपा करहिं सब कोई।। छत्तीसगढ़ में चर्चा केवल बिलासपुर सांसद तोखन साहू के नाम की हो रही है, क्योंकि अब वो केंद्रीय राज्यमंत्री बन गए हैं।
About The Author
