लू से ट्रैफिक जवान सहित 2 की मौत,समर कैंप स्थगित:रायपुर में ड्यूटी जा रहा था पुलिसकर्मी, बिलासपुर में चक्कर खाकर गिरी महिला
रायपुर/ छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी से ट्रैफिक पुलिस जवान सहित दो लोगों की मौत हो गई है। रायपुर में ड्यूटी करने जा रहे जवान भागीरथी कंवर ने दम तोड़ दिया। वो भनपुरी यातायात थाना में पोस्टेड था। वहीं बिलासपुर में महिला की मौत हो गई है। सरगांव के वार्ड क्रमांक-14 स्थित घर के आंगन में महिला चक्कर खाकर बेहोश हो गई थी। आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
भीषण गर्मी को देखते हुए छत्तीसगढ़ में सारे समर कैंप स्थगित कर दिए गए हैं। सभी जिलों के कलेक्टर्स को आदेश जारी कर दिया गया है। बता दें कि नौतपा का आज 6वां दिन है। छत्तीसगढ़ में भी भीषण गर्मी पड़ रही है।
About The Author



I couldn’t weather commenting. Well written!
More posts like this would create the online space more useful.