अवैध होर्डिंग्स लगाने पर एक्शन मोड में बिलासपुर निगम:मार्केटिंग कंपनी पर 20000 का जुर्माना
बिलासपुर/ बिलासपुर नगर निगम अब शहर में अवैध होर्डिंग लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए अभियान छेड़ दिया है। शुक्रवार को अतिक्रमण विभाग की टीम ने अलग-अलग क्षेत्रों में लगे अवैध होर्डिंग पर लगे विज्ञापन को हटा दिया। वहीं, बिना अनुमति होर्डिंग लगाने वाली एजेंसी प्रीति पब्लिसिटी और भवन मालिक पर भी जुर्माने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
निगम कमिश्नर ने चेतावनी देते हुए कहा है कि संचालक खुद से अवैध होर्डिंग हटा लें नहीं तो सख्त एक्शन लिया जाएगा। इस दौरान हाउसिंग कार्ट मार्केटिंग कंपनी पर 20 हजार रुपए का जुर्माना भी ठोंका गया।