दागदार रिश्वतखोर राजस्व निरीक्षक गिरफ़्तार… A.C.B ने मारा छापा
बिलासपुर/ आज भी रिश्वत लेने की परम्परा पूरी तरह से कायम है.यही कारण है की बिना रिश्वत के कोई काम नहीं होता है.चाहे वह एक रूपये हो या फिर हजारो में या फिर लाखो में.क्योंकि आज के समय में एक ट्रेंड चला आ रहा की बिना पैसो के कोई काम नहीं करना है.दरसल हम आपको तहसील कार्यालय की बात बता रहे है जिसमे आज एक रिश्वतखोर आरआई संतोष देवांगन नगदी रकम लेते हुए पकड़ाया है.जिसे कोई और नहीं बल्कि ACB की टीम ने पकड़ा है.खबर लिखे जाने तक यही जानकारी मिली हुई है आगे कार्यवाही जारी है