धू-धूकर जल रहीं इमारतें, 6 लोग जिंदा जले, मंजर देख दहल उठेगा दिल…देखें फोटोज

0
81-660x330

पटना: पटना जंक्शन के समीप स्थित दो बड़ी इमारतों में भीषण आग लग गई। हादसा गुरुवार की सुबह साढ़े दस बजे हुआ। अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी है। प्रत्यक्षदर्शी स्टाफ रंजन ने बताया कि गैस सिलेंडर से आग लगी है। चाउमीन व अन्य फास्ट फूड बनाने के लिए नया सिलेंडर बदलने के लिए लाया तो वो पहले से लीक थी। तभी पहले से जल रही गैस से उसमें भी आग पकड़ ली।

पटना जंक्शन के पास भीषण आग, धू-धूकर जल रहीं इमारतें; 6 जिंदा जले; मंजर दहला देगा, देखें फोटोज

स्टाफ ने तीन कार्बन डाइआॅक्साइड का सिलिंडर इस्तेमाल किया गया। फिर भी नहीं बूझ पाई। फिर तेज आवाज लगाते बाहर निकलकर भागे। एक गैस भी ब्लास्ट। अभी अंदर में 10 से 12 गैस सिलेंडर मौजूद।

पटना जंक्शन के पास भीषण आग, धू-धूकर जल रहीं इमारतें; 6 जिंदा जले; मंजर दहला देगा, देखें फोटोज

इस बीच दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। मौके पर तैनात अग्निशमन पदाधिकारी और कर्मी आग बुझाने के काम में जुटे हैं। आग लगने से इलाके में अफरातफरी मच गई है।अग्निशमन विभाग आसपास के फायर स्टेशनों से दमकल का प्रबंध कर रहा है।

पटना जंक्शन के पास भीषण आग, धू-धूकर जल रहीं इमारतें; 6 जिंदा जले; मंजर दहला देगा, देखें फोटोज

होटल पाल के पास स्थित मकानों पर पुलिस और फायर फाइटर्स पहुंच गए हैं। लोगों को निकालने के बाद एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा गया है। पुलिस के वरीय पदाधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंच गए हैं। आग बुझाने का प्रयास और रेस्क्यू का काम जारी है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *