पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़…आधे घंटे चली फायरिंग…एक माओवादी ढेर..!!

1291
download-2-10-600x330

दंतेवाड़ा। जिले के किरंदुल थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। दोनों तरफ से हुई गोलाबारी में फोर्स ने एक नक्सली को मार गिराया है, कुछ घायल भी हैं। हालांकि मारे गए नक्सली की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस फोर्स मौके पर ही मौजूद है।

बता दें कि पुलिस को सूचना मिली थी कि पुरंगेल, बड़ेपल्ली, डोडीतुमनार, गमपुर के जंगल में भारी संख्या में हार्डकोर इनामी नक्सली मौजूद हैं। इसी सूचना के आधार पर 4 अप्रैल की शाम जवानों की टीम को मौके के लिए रवाना किया गया था। आज 5 अप्रैल की सुबह इसी इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। करीब 30 मिनट तक दोनों ओर से फायरिंग हुई।

जब मुठभेड़ रुकी, तो जवानों ने सर्च ऑपरेशन चलाया, जिसमें एक पुरुष नक्सली का शव बरामद किया गया है। साथ ही कई जगह खून के धब्बे मिले हैं। पुलिस का दावा है कि कई और नक्सली घायल हुए हैं। एसपी गौरव राय ने कहा कि जवान जब लौटेंगे, तो और अधिक जानकारी दी जाएगी।

About The Author

1,291 thoughts on “पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़…आधे घंटे चली फायरिंग…एक माओवादी ढेर..!!

  1. great put up, very informative. I wonder why the other experts of this sector do not notice this.
    You should proceed your writing. I’m confident, you’ve a great readers’ base already!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed